Advertisement
इंदौर । शहर में एक दिन दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 3 महीने की बच्ची की लाश पानी की अंडरग्राउंड टंकी में मिली। बच्ची की मां खजराना मंदिर के परिसर में सोई हुई थी। इसी दौरान मौका पाकर किसी ने बच्ची को पानी के टैंक में डूबोकर मार दिया। परिवार ने बेटी की हत्या किए जाने का शक जताया है। पुलिस ने दो संदिग्धाें को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार मामला खजराना मंदिर इलाके में शुक्रवार सुबह का है। बच्ची के माता-पिता फुटपाथ पर रहकर मंदिर परिसर में फूल बेचने का काम करते हैं। पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात दंपती बच्ची को लेकर सोने जा रहे थे। इसी दौरान वहीं काम करने वाले एक शख्स से उनका विवाद हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करके मामला शांत कराया। शुक्रवार सुबह जब पति-पत्नी सो कर उठे तो उनके पास से बच्ची नहीं मिली। काफी देर ढूंढ़ने के बाद बच्ची की लाश पानी के टैंक में मिली। जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां बच्ची को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई कि डूबने से मौत हुई होगी। परिवार का आराेप है कि बच्ची केवल 3 महीने की थी और घुटने के बल भी नहीं चल सकती थी। ऐसे में उसका टंकी तक पहुंचना संभव नहीं है। परिजनाें का आराेप है कि रात में हुए विवाद के कारण ही कुछ लोगों ने मिलकर बच्ची को उसकी मां के पास से उठाया और टंकी में डुबोकर मार दिया।
इधर एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि फुटपाथ पर ही सोने की जगह को लेकर परिवार का एक शख्स से विवाद हुआ था। उन्होंने जो हुलिया बताया, उसके आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है। यह भी पता चला है कि बच्ची के माता-पिता दोनों ही शराब पीकर आपस में झगड़ते हैं। उनसे भी पूछताछ कर रहे हैं। सीसीटीवी भी देख रहे हैं। इधर बच्ची का पाेस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार बच्ची तीन माह की थी। उसकी त्वचा बहुत नाजुक थी। पेट पर उंगलियों के निशान मिले हैं। किसी ने उसे जोर से पकड़ा होगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में ज्यादा जानकारी दे पाएंगे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |