Advertisement
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के बरखेड़ी स्थित श्री कृष्ण मंदिर पहुंचे ... जहां उन्होंने भगवान कृष्ण राधा की पूजा अर्चना कर.......देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की........
हर साल की तरह इस साल भी भगवान भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बरखेड़ी स्थित श्री कृष्ण मंदिर पहुंचे... जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर भगवान श्री कृष्ण से प्रदेश के लिए अमन और चैन की कामना की.. केन्द्रीय मंत्री शिवराज भगवान श्री कृष्ण को सर पर उठाकर हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की के जयकारें लगाते हुए चले... इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि... भगवान ने कहा है कि जब-जब धर्म की हानि होगी... पाप अत्याचार बढ़ेगा तब मैं अवतार लूंगा.... उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण ने कहा था कि अन्याय सहना भी पाप है... कोलकाता की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि... कोलकाता में जो बेटी के साथ अन्याय हुआ है ........उसके लिए हम सभी को आवाज उठानी पड़ेगी...केवल यह सरकार का काम नहीं है...
वहीं अहीर समाज के अध्यक्ष संताेष यादव ने बताया क िश्री कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी की 1 महीने पहले से ही तैयारी शुरू हाे जाती है...... इस साल भगवान श्री कृष्ण के वस्त्र तुलसी पत्र... तुलसी के मोती, चंदन के मोती लगाकर तैयार किये गए है.. साथ ही भगवान श्री कृष्ण की सुंदर झांकी सजाई गई है... हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारे लगाते हुए भगवान श्री कृष्ण की पालकी निकाली गई.......
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |