Advertisement
शिवपुरी । जिले के अमाेला थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक काे राैंद दिया। घटना में युवक की माैके पर ही माैत हाे गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने बस जब्त कर शव को पोस्टमॉर्टम केे लिए भेजा । बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस ड्रायवर नशे में था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार सिरसौद टोकनपुर मजरा निवासी युवक दिलकुमार पुत्र रामरतन लोधी (24) पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा पास कर चुका था। अब उसे पुलिस भर्ती की फिजिकल परीक्षा देनी थी। इसी की तैयारी में दिलकुमार जुटा हुआ था। वह हर रोज सुबह उठकर अमोला के ग्राउंड जा कर अपनी तैयारी करता था। राेजाना की तरह शनिवार सुबह भी दिल कुमार ग्राउंड से फिजिकल की तैयारी कर वापस बाइक पर सवार होकर लौट रहा था। इस दाैरान मोला कॉलोनी NH-27 हाईवे पर गाेरखपुर से इंदौर की ओर जा रही स्लीपर बस युवक को रौंद दिया। दुर्घटना में बाइक बस के नीचे फंसकर रह गई, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस ड्राइवर ने वाहन के साथ वहां से भागने प्रयास किया था। लेकिन बाइक बस के नीचे फंस गई थी। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। मौके पर मौजूद भीड़ ने हेल्पर को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बता दें कि बस की ड्राइवर सीट के पास शराब की खुली हुई बोतल और नमकीन मिला है। माना जा रहा है कि ड्राइवर शराब के नशे में बस चला रहा था। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |