Advertisement
इंदौर/महू । इंदाैर में जाम गेट के पास बुधवार तड़के एक कार पटलने से उसमें सवार दाे छात्राें की माैत हाे गई, जबकि पांच अन्य साथी घायल हाे गए। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने सभी काे अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार घटना जाम गेट के पास कदवाली में बुधवार तड़के की है। सिम्बोसिस कॉलेज की सेकेंड ईयर की छात्रा समृद्धि देव (19) का बर्थ डे था। मंगलवार रात को दोस्त यग्नेश, विवान, शानू, हर्षिता, रितेश व एक अन्य के साथ इंदौर बायपास पर बर्थ डे सेलिब्रेट किया। इसके बाद सभी एक दोस्त की कार से सनराइज देखने के लिए जामगेट तरफ रवाना हुए। घाट आने से 3 किलोमीटर पहले कार के सामने अज्ञात जानवर आ गया। कार ड्राइव कर रहे रितेश ने कंट्रोल खो दिया और गाड़ी खाई तरफ जाकर पलट गई। हादसे में समृद्धि और यग्नेश की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य घायल हाे गए। घटना के बाद प्रारंभिक बयान में घायल दोस्तों ने बताया कि रितेश गाड़ी चला रहा था। तड़के अचानक अज्ञात जानवर कार के सामने आ गया। संकरा रास्ता होने से कार बेकाबू हो गई। तीन से चार पलटी खा गई थी। बड़गोंदा पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी घायल भंवरकुआं स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |