Advertisement
भाेपाल । मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्हाेंने रविवार काे इंदाैर में सामाजिक समरसता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेना के रिटायर्ड अफसर से हुई अपनी बात साझा की। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि मैं कुछ दिन पहले एक मिलिट्री के रिटायर ऑफिसर के साथ बैठा था, उन्होंने कहा की 30 साल बाद देश के अंदर गृह युद्ध प्रारंभ हो जाएगा। देश में जिस तरह से डेमोग्राफी बदलती जा रही है, उस पर हमें सोचना चाहिए। हिंदू शब्द को कैसे मजबूत किया जाए, इसके लिए भी काम होना चाहिए।
दरअसल रविवार को विजयवर्गीय सामाजिक समरसता कार्यक्रम के दौरान हिंदू समाज और त्योहारों की चर्चा के दौरान बोल रहे थे। इस दाैरान उन्हाेंने कहा कि होली, दीपावली, राखी, भगवान परशुराम, महाराणा प्रताप हम सब के हैं। उन्होंने कहा कि देश में कुछ लोग अंग्रेजों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ये लोग समाज को जाति के आधार पर बांट रहे हैं। हमें जातिवाद से मुक्त समाज बनाना होगा। समाज मजबूत होगा तो देश मजबूत बनेगा। महाराणा प्रताप ने हिंदू समाज को बचाने के लिए मुगलों से संघर्ष किया। देश के त्योहार सभी धर्म के त्योहार है, हमे हमारी सोच बदलना होगी। हम देश के लिए राजनीति करते हैं। जब देश आगे बढ़ेगा तो 140 करोड़ लोग आगे बढ़ेंगे। पर कुछ लोग जाति के आधार पर हिंदू समाज को बाटना चाहते हैं।विजयवर्गीय ने आगे कहा कि अंग्रेजों ने एक ही काम किया है फूट डालो और राज करो। अंग्रेज चले गए लेकिन देश में कुछ लोग ऐसे है जो अंग्रेजों का प्रतिनिधित्व करते हैं और फूट डालो और राज करो की नीति पर काम करते हैं। वो भी सिर्फ कुर्सी के लिए। उनको कुर्सी चाहिए। आज के समय पर कुछ लोग समाज को जाति के आधार पर बांट रहे हैं। देश ताकतवर बने इसके लिए समाज को ताकतवर बनाना जरूरी है। समाज ताकतवर बने इसके लिए जातिवाद के बंधन से मुक्त होना पड़ेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |