Advertisement
दमोह । मध्य प्रदेश के दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले हटा नगर में शनिवार को तनावपूर्ण हालात बन गए। मामला हिट एंड रन से जुड़ा हुआ है। मामले को लेकर हिंदू और मुस्लिम संगठन के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए जिसके कारण तनाव की स्थिति बन गई। समर्थकों के द्वारा बाजार बंद करने का प्रयास किया गया ।
सूचना मिलते ही कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने नगर दंडाधिकारी मीना मसराम को तथा पुलिस अधीक्षक श्रृतकृति सोमवंशी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा को हटा भेजा। दोनों अधिकारियों ने तत्काल मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए प्रयास प्रारंभ कर दिए। यहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। विदित हो कि शुक्रवार को एक मुस्लिम युवक के द्वारा एक गाय और एक व्यक्ति को चार पहिया वाहन से कुचल दिया था जिसके कारण गाय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि घायल युवक को जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था जहां पर शनिवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक सोमवंशी का कहना है कि आरोपित हिरासत में है प्रकरण पूर्व में पंजीकृत कर लिया गया था अब गैर इरादतन हत्या का मामला भी दर्ज किया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया स्थिति नियंत्रण में है हर परिस्थिति पर हम नजर रखे हुए हैं कानून की मंशा के अनुरूप भी पूरी कार्यवाही की जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |