Advertisement
भोपाल । राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि शुक्रवार देर रात पुलिस थाने के पास लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या नगर थाने के पास डी-सेक्टर में बदमाशों ने शटर तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नकदी समेत करीब 30 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। जिस वाहन से चोरी की गई है, उसकी लोकेशन गुना में मिली है।
जानकारी के अनुसार अयोध्या नगर डी-सेक्टर में विकास जैन की जैन ज्वैलर्स के नाम की दुकान है। गुरुवार-शुक्रवार रात करीब तीन बजे के आसपास एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो से चार-पांच नकाबपोश बदमाश शटर तोड़कर लाखों रूपए के जेवर चुरा ले गए, माल कितना गया अभी इसका पूरा खुलासा नहीं हो सका। घटना की सूचना मिलते ही थोड़ी देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची जिसके बाद पुलिस ने भी वाहन का काफी दूर तक पीछा गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। स्कॉर्पियो सवार बैरिकेडिंग तोड़ते हुए फरार हो गए। पुलिस को इतना जरूरत संदेह हो गया कि स्कॉर्पियो गुना की तरफ भागी है। पुलिस ने गुना देहात थाने को इस बारे में सूचना दे दी है।
चोरी गई रकम को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है, फरियादी पक्ष की ओर से करीब 30 लाख की चोरी की शिकायत की गई है। इधर, घटना की सूचना के बाद शहर की नाकेबंदी भी की गई, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज और कार नंबर के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
अयोध्या नगर थाने की पुलिस का कहना है कि बदमाश जिस स्कॉर्पियो वाहन सवार बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया है, उसका रात में काफी दूर तक पीछा भी गया, लेकिन रात का फायदा उठाकर भाग निकले गाड़ी का लोकेशन गुना में मिला है। इस बारे में भोपाल पुलिस ने गुना पुलिस को भी इस बारे में सूचना दे दी है। जिसकी तलाश की जा रही है, हालांकि भोपाल से भी पुलिस की एक टीम गुना रवाना हो गई है।
विदित हो कि इससे तीन दिन पहले राजधानी के बागसेवनिया में दो हथियारबंद बदमाशों ने कट्टे की नोक पर इसी तरह ज्लेवरी शोरूम में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। अभी तक पुलिस उसका खुलासा नहीं कर पाई कि एक बार फिर इसी तरह की घटना को अंजाम दे दिया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |