Advertisement
शाजापुर । मध्य प्रदेश के शाजापुर में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हाे गया। यहां सड़क पर बैठी गायाें काे बचाने के चक्कर में तीन ट्रक आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रकाें के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में दाे लाेगाें की माैके पर ही माैत हाे गई, जबकि चार अन्य घायल हाे गए। घायलाें में दाे की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी काे ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार घटना शुक्रवार सुबह करीब 4:30 से 5 बजे के बीच की है। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग का क्रमांक 52 पर करेड़ी नाका के पास यह घटना घटी, जहां, दो आईसर और एक ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, हाईवे पर बैठी दो गायों की भी हादसे में जान चली गई। हालांकि, गोवंश को बचाने के प्रयास में चालक ने अचानक ब्रेक लगाए इससे पीछे आ रहा दूसरा वाहन उससे टकरा गया, जिसके बाद तीसरा वाहन उससे भीड़ गया। हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया था। घटना की सूचना मिलते ही यातायात और लालघाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
लालघाटी थाना टीआई अर्जुन सिंह मुजाल्दे ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल शाजापुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। चार अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। क्षतिग्रस्त वाहनों को फोरलेन से हटाकर यातायात शुरू किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |