Advertisement
खंडवा । मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में टिटवा गांव में गुरुवार सुबह दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी-तलवार से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इसमें दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हिंदू पक्ष का आरोप है कि मुस्लिम पक्ष के युवक ने बच्ची से छेड़छाड़ की थी। परिवार ने विरोध किया तो घर में घुसकर पीटा। ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
ग्राम टिटवा निवासी जयदीप सिंह तोमर ने बताया कि घटना सुबह साढ़े आठ बजे की है। मुस्लिम मोहल्ला हमारे राजपूत मोहल्ले से लगा हुआ है। उन लोगों का पहले तो गांव के बाहर निहाल समाज में लड़की से छेड़छाड़ की बात पर विवाद हुआ था। इसके बाद वे लोग वापस लौटे। मोहल्ले में आकर हिंदू लोगों के घरों में घुसे और मारपीट शुरू कर दी। वहीं, ग्रामीण कमल सिंह का कहना है कि हम लोगों को घर में घुसकर पीटा है। पीटने वालों में गांव के रेहान, गोलू, आजम, मंजूर, गुड्डू थे, जिनका विवाद निहाल समाज के लोगों से बच्ची से छेड़छाड़ को लेकर हुआ था।
पुलिस के अनुसार, दो पक्षों के बीच मारपीट में 10 लोग घायल हुए हैं। इनमें हिंदू पक्ष से बसुबाई (32) पत्नी बाबूसिंह राजपूत, मीराबाई (54) पत्नी कमल सिंह राजपूत, कमल सिंह (56) पुत्र मयाराम, मिश्रीलाल (45) पुत्र कोमलसिंह राजपूत और अनिल (25) पुत्र लीलाधर सेन शामिल हैं। वहीं, मुस्लिम पक्ष से कलीम (24) पुत्र नकीम, अशफाक (20) पुत्र अय्यूब, बाका उर्फ साजिद पुत्र आशिफ, नदीम (25) पुत्र आजम, आजम (42) पुत्र अनवर घायल हुए हैं। घायलों में अनिल सेन और कलीम को सिर में गंभीर चोट आई है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |