Advertisement
खजुराहो । खजुराहो के बमीठा थाना क्षेत्र में मां और उसकी दुधमुंही बच्ची का शव कुंंए में मिला। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने साेमवार रात काे बच्ची के शव काे बाहर निकाल लिया। वहीं मां का शव मंगलवार सुबह निकाला गया है। पुलिस काे आशंका है कि बच्ची को बचाने में मां के भी डूबने से माैत हाे गई। हालांकि, पुलिस ने पाेस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की पुष्टि करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार बमीठा थाना क्षेत्र के झमटुली गांव निवासी पूर्णिमा पत्नी कमलेश प्रजापति (26) साेमवार दोपहर को अपनी 10 माह की बेटी को लेकर खेत में काम करने गई थीं। वह खेत पर निंदाई कर रही थी। देर शाम तक जब मां और बेटी घर नहीं लौटी तो महिला का पति कमलेश ने दोनों की तलाश करने निकला। काफी देर तक उनका पता नहीं चलने पर पति ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तलाश शुरू की तो खेत के पास स्थित कुएं में देर रात को बच्ची का शव दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकाला। इस दौरान टीम को महिला की चप्पल कुएं में दिखी। इसके बाद मंगलवार सुबह रेस्क्यू के बाद पूर्णिमा के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। बमीठा थाना प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार ने आशंका जताई की खेत में काम करने के दौरान बच्ची अचानक कुएं में गिर गई हाेगी, तभी मां ने बच्ची को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी होगी। जिससे दोनों की मौत हुई होगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए राजनगर अस्पताल भेजा है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं। घटना के बाद सटई के प्रभारी तहसीलदार इंद्र कुमार गौतम ने मौके पर जाकर मुआयना किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |