Advertisement
नरसिंहपुर । मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर में एक मां काे अपने शराबी बेटे काे अच्छी सीख देना भारी पड़ गया। नशे में धुत बेटे विवाद के बाद गुस्से में अपनी मां के सिर पर सिर पटककर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आराेपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है।
नरसिंहपुर एसडीओपी मोनिका तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया, कि स्टेशनगंज के गया दत्त वार्ड में रहने वाली गुलाब बाई को साेमवार देर रात करीब साढे़ तीन बजे मां बेटे में घरेलू विवाद हो गया था। बेटे विजय राजपूत ने नशे की हालत में मां के सिर पर सिल पटक दी। सिर पर प्रहार होते ही गुलाब बाई रक्तरंजित हो गईं और वही बेहोश होकर गिर पड़ी और थोड़ी ही देर बाद तड़पकर दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, तो उन्होने तत्काल ही स्टेशनगंज पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौेके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और शव का पंचनामा कार्रवाई करने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस के अनुसार हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। आराेपित बेटे से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |