Video

Advertisement


बरैया के बिगड़े बोल
datia, Baraiya, bad words

  दतिया से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान सामने आया है......जिसमें कांग्रेस विधायक प्रशासनिक अधिकारियाें के लिए आपत्तिजनक शब्दाें का इस्तेमाल कर रहे है......इतना ही नहीं बरैया ने इसी बहाने पूर्व गृहमंत्री नराेत्तम मिश्रा काे भी घेरते हुए..... उन पर भी टिप्पणी कर डाली........ 

 

 

अपने विवादित बयानाें के लिए हमेशा सुर्खियाें में रहने वाले कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया एक बार फिर सुर्खियाें में है.....इस बार उन्हाेंने शासन प्रशासन के अधिकारियाें के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दाें का इस्तेमाल किया है......दरअसल भांडेर नगर में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन के दौरान विधायक फूल सिंह बरैया ने विवादित बयान दिया है.....

बरैया के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है........ जिसमें वे प्रशासनिक अधिकारियाें काे कहते सुनाई दे रहे हैं कि....... हमारी कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम तुम्हारी नौकरी चाट जाएंगे ....और जिस दिन तुम्हारे बच्चे भूखे मरेंगे उस दिन तुम्हें समझ आएगी.........तुम सब लोग भाजपा के एजेंट हो...... बरैया यही नहीं रुके...... उन्होंने यह तक कह दिया कि अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं .......हम लोग अगली बार हजारों की संख्या में धरना प्रदर्शन करेंगे ......और तहसील का घेराव करेंगे .....हमारी मांगे मानी नहीं गई तो हम अधिकारियों के मुंह पर थूकेंगे......उन्हाेंने पुलिस वालाें काे लेकर भी विवादित बयान दिया ......आैर कहा कि जब पुलिस अधिकारी ज्वाइन करता है ताे हाजिरी देने डबरा जाता हैं..... कहते है कि दादा काे खुश कर दूंगा ....लेकिन यह नहीं जानते कि यहां पहले से परदादा बैठा हुआ है...... बरैया ने पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर तंज करते हुए कहा कि नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार गए .....उसके बाद भी वह प्रभावशील नेता के रूप में दतिया में शासन प्रशासन को चला रहे हैं...... आज भी पूरे ताम झाम के साथ काफिले के साथ सैकड़ो गाड़ियों के साथ पूरे जिले में घूमते हैं .......

 

 

इधर बीजेपी नेता भानु ठाकुर ने फूल सिंह बरैया के विवादित बयान की कढ़े शब्दों में निंदा की है.....उन्हाेंने पलटवार करते हुए कहा कि फूल सिंह बरैया की पूर्व मंत्री नराेत्तम मिश्रा पर अभद्र टिप्पणाी उनकी इर्ष्या आैर उनके विक्षिप्तपन काे दर्शाती है... भानु ठाकुर ने कहा कि भले ही नराेत्तम मिश्रा चुनाव हार गए....उनका पद चला गया लेकिन कद आज भी कायम है......उनके साथ सैकड़ाें कार्यकर्ता है...... दतिया आैर मध्य प्रदेश में उनकी लाेकप्रियता आज भी कायम है.......

 

Kolar News 6 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.