Advertisement
सागर । मध्य प्रदेश में लाेकायुक्त लगातार भ्रष्टाचारियाें के खिलाफ एक्शन ले रही है। इसके बाद भी रिश्वत और घूसखाेरी के मामले कम हाेने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला सागर में सामने आया है। यहां एक चाैकी प्रभारी काे लाेकायुक्त पुलिस ने जब्त बस काे छुड़ाने के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथाे गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार बीना के राम वार्ड बड़ी बजरिया निवासी 38 वर्षीय फरियादी ईशान उर्फ गोलू पुत्र अशोक साहू ने लाेकायुक्त काे शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया कि दुर्घटना के मामले में जब्त बस को छुड़वाने के एवज में बीना के चौकी प्रभारी एसआई पियूष साहू ने उससे 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है। जांच उपरांत आराेप सही पाए जाने पर लाेकायुक्त ने आराेपित काे रंगे हाथाें पकड़ने की याेजना बनाई। मंगलवार काे फरियादी
रिश्वत की रकम लेकर आराेपित चाैकी प्रभारी काे देने पहुंचा। जहां लोकायुक्त टीम ने नटराज होटल में एसआई को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त निरीक्षक केपीएस बेन के साथ उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह , उप पुलिस अधीक्षक बीएम द्विवेदी, निरीक्षक अभिषेक वर्मा सहित अन्य टीम मौजूद थी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |