Video

Advertisement


ट्रक की टक्कर से कार सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
sagar,  same family traveling, car died

सागर । मध्य प्रदेश के सागर जिले में सानौधा थाना इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद ट्रक कार के ऊपर चढ़ गया, जिसे जेसीबी की मदद से हटाकर सब्बल की मदद से कार के गेट तोड़े गए। तब लोगों को निकाला जा सका। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

 

 

 

सानौधा थाना प्रभारी गौरव गुप्ता ने बताया कि हादसा शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे सागर-गढ़ाकोटा रोड पर हुआ। कार में छह लोग सवार थे। परिवार सागर में निजी काम पूरा कर अपने घर परसोरिया लौट रहा था। इसी दौरान जटाशंकर घाटी के पास दमोह की ओर से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। उनमें पांच लोगों की मौत हो चुकी थी।

 

 

 

उन्होंने बताया कि मृतक सागर के परसोरिया निवासी समाजसेवी सुरेश जैन के परिवार के थे। मृतकों में उनकी पत्नी प्रभा जैन (60), मझला बेटा संदेश जैन (38), संदेश की पत्नी निधि (32), छोटी बहू नैंसी पति शैलेंद्र जैन (30) और नाती उत्कर्ष पिता शैलेंद्र जैन (6) शामिल हैं। वहीं, कार चला रहे ड्राइवर बबलू (40) पुत्र अजीत खान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है। हादसे के बाद राजस्थान पासिंग ट्रक का ड्राइवर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

 

 

 

पुलिस के अनुसार, जैन परिवार की छोटी बहू नैंसी जैन के बीमार पिता सागर में निजी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हीं को देखने के लिए सभी लोग सागर गए थे। घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। सूचना मिलते ही नरयावली विधायक प्रदीप लारिया भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से बात कर पूरा मामला जाना। घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाने में मदद भी की।

 

 

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से सागर जिले में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पाँच लोंगों की मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने भगवान महाकाल से जैन परिवार के दिवंगत सदस्यों की आत्मा की शांति और उनके निकट परिजन को यह दु:ख सहन करने की सामर्थ्य देने की प्रार्थना की है।

 

Kolar News 3 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.