Video

Advertisement


रीवा में 12वीं की छात्रा ने ओवरब्रिज से लगाई छलांग
rewa, Class 12 student,overbridge

रीवा । रीवा में बुधवार दाेपहर काे बारहवीं कक्षा की एक छात्रा ने आेवरब्रिज से छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे ईलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रा घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी लेकिन खाैफनाक कदम उठा लिया।अब पुलिस परिजनाें से पूछताछ कर रही है आैर यह पता लगाने की काेशिश कर रही है कि आखिर उसने यह कदम क्यों उठाया। लड़की फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है।    जानकारी अनुसार  रीवा में 12वीं की छात्रा ने ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। घटना बुधवार दोपहर सिरमौर चौराहे की है। संजय गांधी अस्पताल में छात्रा को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।   जानकारी अनुसार 17 साल की छात्रा पीके स्कूल में 12वीं में पढ़ती है।बुधावारसुबहवह 10.30 बजेस्कूलजानेकाकहकरघरसेनिकलीथी।वह घर से यूनिफॉर्म में तो निकली, लेकिन स्कूल नहीं पहुंची।इसकेबादवहआेवरब्रिजपरपहुंचीआैरवहांसेछलांगलगादी। प्रत्यक्षदर्शी ऑटो ड्राइवर प्रवीण कुशवाहा ने बताया कि वह चौराहे पर खड़े थे, तभी देखा कि छात्रा ब्रिज से नीचे गिर गई। 100 मीटर दूर खड़े पुलिसवाले को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद अपनी ऑटो से छात्रा को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। डॉक्टर्स के मुताबिक छात्रा के सिर के पिछले हिस्से, पीठ, कंधे और कमर पर अंदरूनी चोट आई हैं। काफी खून भी बह गया है। उसे अआईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया है। ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए नाक में नली लगाई गई है। लड़की अभी कुछ बोलने की हालत में नहीं है। ऊपर से गिरने की वजह से शरीर में जोरदार झटका लगा है। वहीं छात्रा के भाई सोमनाथ कोरी ने बताया, 'हम 6 भाई - बहन हैं। मुझसे छोटी 5 बहनें हैं, छात्रा तीसरे नंबर की है। दोपहर 12 बजे के बाद मुझे फोन आया कि आपकी बहन अस्पताल में भर्ती है। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया? हमें समझ में नहीं आ रहा। हमारी आपस में बातें होती हैं, लेकिन बाकी समय वो पढ़ाई और मोबाइल पर देती है। उसने मुझे किसी परेशानी के बारे में नहीं बताया।

Kolar News 31 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.