Video

Advertisement


सागर में मां और दो बेटियों की हत्या
sagar, Mother and two daughters, murdered

सागर। मध्य प्रदेश के सागर शहर में मां और उसकी दो बेटियों की हत्या का मामला सामने आया है। मंगलवार की रात एक मकान में तीनों के शव मिले हैं। वारदात का पता तब चला, जब पति देर रात घर पहुंचा। उसने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।

 

पुलिस के अनुसार, शहर के नेपाल पैलेस निवासी विशेष पटेल जिला अस्पताल में कम्प्यूटर ऑपरेटर हैं। उसके तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर परिवार और बाकी ऊपर की दो मंजिल पर किराएदार रहते हैं। विशेष पटेल मंगलवार की रात 10:50 बजे घर पहुंचा तो उसकी पत्नी वंदना (32), बड़ी बेटी अवंति (8) और छोटी बेटी अन्विका (3) के शव घर में पड़े हुए थे। उसने पुलिस को बताया कि वह रात को घर पहुंचा तो दरवाजे खुले थे। अंदर चारों तरफ खून फैला हुआ था। पत्नी और बड़ी बेटी की लाश किचन में पड़ी थी। छोटी बेटी का शव बेडरूम में पड़ा था। तीनों के सिर से खून बह रहा था। ऐसा लग रहा था कि हमलावर ने सिर दीवार में मारे हैं। धारदार हथियार और पेंचकश से वार किए हैं।

 

जानकारी मिलने के बाद रात एक बजे आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी सुनील कुमार, प्रभारी एसपी डॉ. संजीव उईके मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। बुधवार सुबह तक पुलिस जांच में जुटी है। इस मामले में आईजी वर्मा का कहना है कि कैसे और किसने हत्या की, यह अभी बताना संभव नहीं।

 

इधर, पाटन गांव से आए वंदना के भाई चिराग पटेल ने बताया कि पिताजी ने दीदी को मंगलवार दोपहर दो बजे फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। रात 10:50 बजे जीजा का कॉल आया, तब घटना के बारे में पता चला। वहीं, मकान में रहने वाले किराएदारों ने बताया कि हम लोगों को किसी के चीखने-चिल्लाने की आवाज नहीं आई। जब पुलिस आई, तब पता चला कि मकान मालकिन की हत्या हो गई। विशेष पटेल जिला अस्पताल सागर में दवा वितरण केंद्र में काम करता है। बताया जा रहा है कि वारदात के समय वह जिला अस्पताल में था। विशेष की मां भी उनके साथ रहती है, लेकिन वह इलाज कराने भोपाल गई हैं।

 

 

 

बताया जा रहा है कि विशेष का छोटा भाई प्रवेश दमोह में रहता है। पिता पीडब्ल्यूडी में थे। उनके रिटायरमेंट के बाद बड़ी रकम मिली थी। इसे लेकर दोनों भाइयों के बीच अनबन चल रही है। विशेष पर कर्ज होने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस विशेष और प्रवेश से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। पुलिस को दोनों पर संदेह है। पारिवारिक लेन- देन का विवाद भी सामने आ रहा है।

 

Kolar News 31 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.