Advertisement
धार । जिले के इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर मंगलवार दाेपहर काे भीषण सड़क हादसा हाे गया। यहां तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवार दाे युवकाें काे राैंद डाला। हादसे में दाेनाें युवकों की माैके पर ही मौत हो गई है। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पाेस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्राले को जब्त कर लिया है।
जानकारी अनुसार झाबुआ के ग्राम दूधी निवासी कृष्णा पुत्र भंवर नवासी आैर मोहर सिंह पुत्र संतोष डामोर निवासी ग्राम झिली दोनों युवक साथ में ही कॉलेज की पढ़ाई कर रहे थे। सुबह गांव से धार आने का बोलकर निकले थे। परिजनाें के अनुसार कृष्णा ने बताया था कि कॉलेज में प्रैक्टिकल परीक्षा है। लेकिन मंगलवार दाेपहर काे जैसे ही दाेनाें अपनी बाइक से तिरला थाना अंतर्गत हाईवे पर पंप के समीप पहुंचे, उनकी बाइक एमपी-09 जेजे-6389 को ट्राला एमपी-11 एच- 1336 ने चपेट में ले लिया। दाेनाें युवक ट्राले की चपेट में आ गए। कृष्णा ने हेलमेट भी पहन रखा था, इसके बावजूद वाहन का पहिया सिर पर चढ़ गया। दाेनाें की माैके पर ही माैत हाे गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी मगनसिंह के अनुसार बाइक ट्राले को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |