Advertisement
राजगढ़ । लीमाचैहान थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर ग्राम भ्याना स्थित अपना ढ़ाबा के सामने तेज रफ्तार पुरोहित बस और पिकअप वाहन की भिड़ंत हो गई। हादसे में चार महिलाएं सहित सात लोग घायल हो गए, जिसमें पिकअप में सवार दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम भ्याना स्थित अपना ढ़ाबा के सामने सारंगपुर से जीरापुर जा रही तेज रफ्तार पुरोहित बस क्रमांक एमपी 39 पी 0721 ने पिकअप वाहन को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप में सवार मुकेश उर्फ सीताराम पुत्र रामप्रसाद खाती निवासी लीमाचैहान को दोनों पैरों व सिर में गंभीर चोटें लगी वहीं पिकअप चालक संतोष पुत्र कैलाश मालवीय भी गंभीर रुप से घायल हो गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद शाजापुर रैफर किया गया है। बस में सवार कृष्णाबाई पत्नी कालूराम जाटव निवासी मगराना, बालीबाई पत्नी रतनलाल गोस्वामी निवासी जीरापुर, प्रीति पत्नी देवनारायण मालवीय निवासी हराना, पिंकी पत्नी अंकेश लोहार और तीन वर्षीय कार्तिक जाट घायल हो गए। बताया गया है कि तेज रफ्तार बस में 25 लोग सवार थे।पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |