Advertisement
माेहन कैबिनेट में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने ....एक बार फिर भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ने की बात कही है....उन्हाेंने कहा कि जो लोग मेरे खिलाफ SDM को ज्ञापन देने गए थे...वह अब बचकर दिखाएं......
रायसेन के बरेली में कवि सम्मेलन में शामिल हाेने पहुंचे मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने मंच से ही भ्रष्टाचारियाें काे चेतावनी दी है......उन्हाेंने कहा जितने भी भ्रष्टाचारी हैं .....उदयपुरा विधानसभा को छोड़ दें ....नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें......उन्हाेंने कहा है कि जाे भी भ्रष्टाचार करेगा उसके खिलाफ FIR होगी और जेल जाना होगा......मंत्री पटेल ने कहा मैं देखता हूं कि अब किस मंत्री को पैसा देते हो और कैसे बचते हो......बता दें कि पिछले दिनाें मंत्री पटेल ने उदयपुरा विधानसभा में मूंग खरीदी केंद्रों का दाैरा किया था....जहां कई वेयरहाउसों पर अनियमितता और समिति प्रबंधकों के खिलाफ भी जानकारियां मिली थी.....जिस पर मंत्री ने SDM को तत्काल FIR करने के निर्देश दिए थे..... इस पर कुछ समिति प्रबंधकों ने इकट्ठा होकर SDM को ज्ञापन दिया था.... और मूंग खरीदी में आ रही समस्याओं के बारे में शिकायत की थी......
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |