Advertisement
देवास । मध्य प्रदेश के देवास में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हाे गया। यहां सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक जा घुसा। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और शवों को मशक्कत के बाद वाहनों से निकाला। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार घटना देवास-भोपाल मार्ग पर स्थित खटाम्बा गांव में रात पौने एक बजे के करीब हुआ। शहर के बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के देवास-भोपाल मार्ग पर खटाम्बा गांव में एक ट्रक खराब होने पर मेन रोड से थोड़े ही नीचे खड़ा था और उसका ड्राइवर ट्रक में ही सो रहा था। इस दाैरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा एक दूसरा ट्रक खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा। हादसे में दोनों ट्रक ड्राइवरों और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर बैंक नोट प्रेस थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों लोगों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुचाया। मृतकों की पहचान विदिशा निवासी धन सिंह पुत्र गुमान सिंह और जितेंद्र पुत्र राम सिंह के रूप में हुई है। जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने पहचान की है। तीसरे मृतक की पहचान गुजरात के दाहोद निवासी राकेश के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि ट्रक का ड्राइवर नींद में था, जिस वजह से उसे सड़क पर खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया। खड़े ट्रक के मालिक ने बताया कि, ट्रक खराब था इसलिए ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़ा कर दिया था, वह सुबह ट्रक की मरम्मत कराने जाने वाला था, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया और ड्राइवर की मौत हो गई।एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया, सीएसपी दीशेष अग्रवाल और बीएनपी टीआई अमित सोलंकी भी घटना स्थल पर पहुंचे। रविवार काे परिजनों के आने के बाद शवों का पाेस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल थाना बीएनपी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मृतकों के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उनके नाम की पुष्टि की है। ट्रक कहां से कहां जा रहे थे यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |