Advertisement
भोपाल । पीएमश्री शासकीय उच्चतर विद्यालय परिसर श्यामपुर में घुसकर तलवार लहराने वाले एवं छात्राओं पर अश्लील कमेंट करने और उनका पीछा करने वाले आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों को न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सीहोर जिले के श्यापुर के पीएमश्री शा.उ.मा.वि. की प्राचार्य ने 25 जुलाई को स्थानीय थाने में आवेदन देकर बताया कि 24 जुलाई, 2024 को सोहेल व सौरभ विद्यालय परिसर में बाईक पर हाथ में तलवार लेकर आये। तलवार लहराकर विद्यार्थियों के साथ गाली-गलौच कर भयभीत किया। उन्होंने लड़कियो का पीछा कर उन पर बुरी नीयत से कमेंट भी किये।
सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने शुक्रवार को बताया कि थाना श्यामपुर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 136/24 धारा 125,296,75,78,3 (5) भारतीय न्याय संहिता, 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया। पुलिस ने आरोपियों सोहेल पुत्र सलीम उर्फ पप्पू अली आयु 20 साल निवासी मंडी रोड़ श्यामपुर थाना श्यामपुर व सौरभ शाक्य उर्फ जहा पुत्र स्व. भगवान सिंह शाक्य आयु 18 वर्ष 06 माह निवासी कोली मोहल्ला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तलवारें एवं मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है। आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय सीहोर में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेज दिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |