Advertisement
राजगढ़। ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका जताते हुए मायके पक्ष के लोगों ने सोमवार को जलती चिता से महिला का अधजला शव निकाल लिया। उन्होंने महिला के पैर के दोनों पंजे गायब होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, महिला के ससुराल वालों का कहना है कि जहरीले कीड़े के काटने से मौत हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लक्ष्मणपुरा की रहने वाले रामचंद्र तंवर की बेटी रीना का विवाह लंबे समय पहले कालीपीठ थाने के गांव टांडी खुर्द में मिथुन तंवर के साथ हुआ था। रीना के साथ ससुराल पक्ष के लोग आए दिनों विवाद करते थे। जिसके कारण वह कभी मायके आ जाती थी तो समझौते के बाद पिता व भाई उसे वापस ससुराल छोड़ देते थे। सोमवार को लड़की के भाई व परिवार के सदस्यों को सूचना मिली कि तुम्हारी बहन अब नहीं रही और उसके शव को जलाया जा रहा है।
लक्ष्मणपुरा से लड़की के पिता कालीपीठ थाने पहुंचे व बेटी की सुसराल पक्ष पर हत्या करने के आरोप लगाते हुए पुलिस से मदद की मांग की। इसके बाद परिवार के सदस्य कालीपीठ पुलिस के साथ टांडी खुर्द गांव जा पहुंचे। मायके वालों ने वहां देखा तो रीना का शव 80 फीसद से अधिक जल चुका था। ऐसे में परिवार के सदस्यों ने पुलिस की मदद से पानी डालकर चिता को बुझाते हुए रीना के शव को बाहर निकाला। चेक किया तो उसके पैर के दोनों पंजे गायब थे। इसके बाद शव को लेकर राजगढ़ जिला अस्पताल पहुंचे। अब पोस्टमार्टम के बाद तस्वीर साफ होगी।
महिला के भाई विष्णु तंवर ने बताया कि पहले लड़ाई-झगड़े होते थे। लड़ाई करके यहां भगा देते थे और हम समझौता करके वापस छोड़ आते थे। अबकी बार लड़ाई की या मारा-पीटा यह तो ससुराल वाले जानें व लड़की जानें। उनको तो मारा है। भाई ने बताया कि हमको तब पता लगा जब किसी अंजान व्यक्ति ने फोन लगाया कि तुम्हारी बहन को मार कर जला दिया गया है। जब हम पहुंचे तो जलती हुई चिता से लाश निकालकर ले आए। दोनों पैर काट रखे थे। जिन्होंने मर्डर किया उनका नाम मिथुन, प्रकाश, वीरम, देवसिंह है। वह लापता है, घर पर नहीं मिले।
कालीपीठ थाना प्रभारी जनीश सिरोठिया ने बताया कि महिला के पिता रामचंद्र तंवर थाने आए थे। उन्होंने कहा था कि हमारी बेटी को ससुराल पक्ष ने मार दिया। हम उन्हें साथ लेकर टांडीखुर्द गांव में पहुंचे तो ससुराल पक्ष का कहना था कि रीना खेत पर गई थी वहां उसे गोयरे ने काट लिया था, जबकि उधर मायके पक्ष का आरोप है कि उसे मार दिया। मायके पक्ष के आरोपों के चलते चिता को बुझवाते हुए शव निकाल लिया। शव 80 प्रतिशत से अधिक जल चुका है। पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ भिजवा दिया। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |