Video

Advertisement


जमीन के विवाद में महिला के साथ बुरी तरह मारपीट
guna, Woman brutally assaulted, land dispute

गुना। जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विष्णुपुर में सोमवार सुबह जमीन के झगड़े में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान एक शख्स ने महिला के बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया। उसके पेट पर घुटने रखकर बैठ गया। फिर उसके चेहरे और पीठ पर घूंसे मारे। इसका वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

 

बताया जा रहा है कि ग्राम विष्णुपुर में फरीद खान नाम के शख्स के घर के पास सरकारी जमीन है, जिस पर 35 साल से उसके परिवार कब्जा है। उसने पत्थर रखकर जमीन पर कब्जा जमाया हुआ है। उसने यहां अपना सामान रखा है। साथ ही मवेशी भी बांधता है। इसी गांव के रहने वाले दीपचंद लोधी का परिवार भी इस जमीन पर कब्जा करना चाहता है। पहले भी दोनों परिवारों में इस बात पर झगड़े हो चुके हैं। 

 

 

 

सोमवार सुबह दीपचंद ने जमीन पर रखे पत्थरों को हटाना शुरू किया। इसी दौरान दोनों परिवार आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला सड़क पर गिरी हुई है। एक व्यक्ति उसके पेट पर घुटने रखकर बैठा है। इसी परिवार के एक बुजुर्ग से भी कुछ लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं। दीपचंद के परिवार के किसी सदस्य ने यह वीडियो बनाया है।

 

दीपचंद ने एफआईआर कराते हुए बताया कि उसके कब्जे की जमीन को फरीद खान अपनी बताता है। सोमवार सुबह वह कब्जे की जमीन पर से पत्थर हटा रहा था, तभी फरीद खां, रफीक खां और राजू खां आए और मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने पर पत्नी को भी पीटा। वहीं, रफीक खान ने एफआईआर कराते हुए बताया कि दीपचंद लोधी, उसकी पत्नी रामवती और भतीजा मंटू लोधी जमीन पर रखे पत्थर को गिरा रहे थे। इसका विरोध करने पर गालियां देने लगे। पिता के साथ भी मारपीट कर दी।

 

 

 

फतेहगढ़ थाना प्रभारी कृपाल सिंह परिहार ने बताया कि सरकारी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है। दोनों पक्षों की ओर से FIR दर्ज की गई है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।

 

Kolar News 23 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.