Advertisement
रायसेन । जिले की गैरतगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम बेलना गढ़ी में रविवार को दोपहर में खेत पर बने तालाब में एक ही परिवार के तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मददसे बच्चों के शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, साहिल आदिवासी (7) पुत्र बलवीर सिंह आदिवासी, सुमित आदिवासी (7) पुत्र रुपसिंह आदिवासी और उमा (8) पुत्री रुप सिंह आदिवासी 8 वर्ष निवासी बेलना गढ़ी रविवार की दोपहर गांव के पास में ही स्थित खेत के पास खेल रहे थे। इसी दौरान तीनों बच्चे कृषक राजेश आदिवासी के खेत में बने तालाब में नहाने नहाने चले गए। नहाते समय उनकी पानी में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी मिलते ही गांव के लोग एवं परिजन मौके पर पहुंच गए तथा पुलिस को घटना की सूचना दी। बाद में बच्चों को बाहर निकाला गया। घटना स्थल पर एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव और गढ़ी पुलिस चौकी प्रभारी रामचरण परते ने अमले के साथ पहुंचकर शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए गैरतगंज सिविल अस्पताल पहुंचाया।
मृतक साहिल गांव के ही स्कूल में कक्षा 2 में, सुमित कक्षा 3 और उमा कक्षा 5 में पढ़ते थे। मृतकों के पिता बलवीर और रूप सिंह पारिवारिक रिश्ते में भाई-भाई हैं। मौके पर मौजूद गांव चौकीदार हाकम सिंह अहिरवार ने बताया कि बच्चे सामान्य रूप से खेलते हुए खेत में चले गए। जिससे वे पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |