Advertisement
सागर। मध्य प्रदेश के सागर में मंगलवार काे तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हाेने जा रहा एक परिवार हादसे का शिकार हाे गया। बाइक सवार काे बचाने के चक्कर में ओमनी वैन अनियंत्रित हाेकर पलट गई। हादसे में सात लाेग घायल हुए हैं। घायलाें में एक महिलाएं भी शामिल है। घायलों को केसली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा निवासी हेमराज पटेल का परिवार ओमनी वैन क्रमांक एमपी 20 बीए 5933 में सवार होकर सागर जा रहा था। परिवार को सागर के बाघराज वार्ड में रिश्तेदार के घर तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होना था। इस दाैरान तेंदुखेड़ा-केसली मार्ग पर वनदेवी धाम के पास बाइक को बचाने के चक्कर में ओमनी वैन अनियंत्रित हुई और पलट गई। दुर्घटना में वैन में सवार महिलाओं समेत 7 लोग घायल हुए हैं। घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे और वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। घायलों को केसली अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलाें में हरी बाई, गोपी बाई, मनीषा, दौलत, मीनाक्षी पटेल समेत अन्य घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |