Advertisement
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर में “भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा” में शामिल हुए.... इस्कॉन की रथ यात्रा में CM मोहन यादव ने भगवान जगन्नाथ की पूजा कर आरती उतारी........साथ ही रथ यात्रा मार्ग की सफाई की .......
ग्वालियर में भगवान जगन्नाथ यात्रा महामहोत्सव का भव्य आयोजन हुआ.....इस मौके पर रथयात्रा निकली गयी.....भगवान जगन्नाथ ,बलदेव और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकले.........यात्रा में CM डॉ मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री भी शामिल हुए........सभी ने भगवान जगन्नाथ का रथ भी खींचा.......इस माैके पर सीएम माेहन ने ग्वालियरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि ....आज श्रृद्धाभक्ति का सैलाब उमड़ा है....मुझे इस रथ यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य मिला.....भगवान जगन्नाथ सभी की मनोकामना पूरी करें.....इस यात्रा का वैभव बढ़ता रहे ....और भगवान जगन्नाथ की कृपा हम सब पर बनी रहे ..... साथ ही उन्हाेंने कहा कि पूरी दुनिया में इस्कॉन द्वारा भारतीय सनातन संस्कृति ....आैर भगवान राम एवं श्रीकृष्ण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है.....
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |