Advertisement
ग्वालियर। ग्वालियर में महाराजपुरा थाना क्षेत्र के गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हाे गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक आैर आॅटाे की टक्कर हाे गई। हादसे में चार लाेगाें की माैत हाे गई। सभी मृतक एक ही परिवार के है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतकों के शव व घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार घटना पुरानी छावनी इलाके में गुरुवार सुबह करीब चार बजे की है। एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में बैठे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। हादसे में बानमोर निवासी 52 वर्षीय नरेश बाल्मीकि, उनकी पत्नी 45 वर्षीय ऊषा, 25 वर्षीय बेटे राहुल, 17 वर्षीय भतीजी अंकिता की माैत हाे गई। मरने वालों में पति पत्नी, बेटा व भतीजी है। जबकि ऑटो चला रहा अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक ड्रायवर मौके से भाग निकला। सूचना मिलने पर महाराजपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा और घायल अजय को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि मृतक नरेश और उनका परिवार बेटी निशा के देवर की शादी में भात देने मालनपुर (भिंड) गए थे। मालनपुर से बानमोर लौटते समय हादसा हाे गया। पुलिस ने ट्रक ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |