Advertisement
भोपाल/नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में रविवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। बैतूल-औबेदुल्लागंज नेशनल हाईवे पर कार से बाइक टकराने से बाइक में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार यह हादसा इटारसी के पास सनखेड़ा रोड फोरलेन (बैतूल-औबेदुल्लागंज नेशनल हाईवे-46) पर हुआ। रविवार देर रात स्विफ्ट डिजायर कार नागपुर से भोपाल की तरफ तेज रफ्तार में जा रही थी। इतने में चालक ने बाइक फोरलेन पर गलत साइड से चढ़ा दी। रॉन्ग साइड में बाइक आ जाने से ड्राइवर कार की स्पीड को कंट्रोल नहीं कर पाया। टक्कर इतनी तेज हुई कि तीनों बाइक सवार 10 फीट तक उछलकर गिरे। कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
दुर्घटना में सनखेड़ा के रहने वाले नंदलाल पटेल (58), गोपालदास पटेल (55) और पुरानी इटारसी निवासी राजेंद्र यदुवंशी की मौत हुई है। इटारसी सिटी थाने के टीआई गौरव बुंदेला ने बताया कि तीनों बाइक सवारों को अस्पताल लाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |