Advertisement
इंदौर। शहर में गुरुवार शाम शराब के नशे में कार चला रहे प्रोफेसर ने कईं वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन युवतियां घायल हैं।
हिट एंड रन की घटना अन्नपूर्णा थाना अंतर्गत महावर नगर की है। कार से महू नाका की तरफ से आ रहे प्रोफसर ने दोपहिया वाहन चालकों को टक्कर मार दी। हिट एंड रन केस में स्कूटर से अन्नपूर्णा जा रही सरोज देवी दुबे की मौत हो गई। सरोज के साथ स्कूटी में उनकी पोती खुशी भी सवार थी। एसआई सुदिप्ता के मुताबिक हादसे में निलिमा और प्राची भी घायल हुई हैं। मौके से कार और प्रोफेसर आशुतोष सतपथी को पकड़ लिया है। वह वैष्णव एकेडमी का प्रोफेसर है। पुलिस ने शराब के नशे में होने की पुष्टि की है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |