Advertisement
खंडवा। जिले के पिपलोद थाना क्षेत्र अंतर्गत डेहरिया गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। गुरुवार की रात खेत जोतने के विवाद में दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसी को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर घन मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, ग्राम डेहरिया में गुरुवार रात नौ बजे सलीम और मोजीलाल के बीच खेत जोतने को लेकर विवाद हुआ। मोजीलाल ने 24 वर्षीय सलीम के सिर पर लोहे का घन मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दम तोड़ दिया। शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे सलीम की पत्नी प्रमीलाबाई ने पुलिस से शिकायत की। जेठ मोजीलाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया।
पिपलोद थाना प्रभारी एसएन पांडेय ने बताया कि ग्राम डेहरिया निवासी सलीम को उसके परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए थे। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एफएसएल टीम को सूचना देकर घटनास्थल पर भेजा है। साक्ष्य एकत्र कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |