Video

Advertisement


तिहरे हत्याकांड मामले में तीन गिरफ्तार
damoh, Three arrested , triple murder case

दमोह। देहात थाना अंतर्गत आने वाला बांसा तारखेडा ग्राम में हुये तिरहे हत्याकांड के आरापितों में से पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है। घटनाक्रम के 48 घंटे से कम समय में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।

विदित हो कि 24 जून सोमबार को प्रातःबांसा तारखेडा में एक होमगार्ड सैनिक एवं उसके पुत्र सहित एक युवक की हत्या गोली मारकर एवं धारदार हथियार से कर दी गयी थी। पुलिस ने मामले में 2 एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस अधीक्षक श्रृतकृति सोमवंशी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा करते हुये बताया कि तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने कहा कि फिलहाल में कालोनाईजर का नाम सामने नहीं आया है अगर जांच में निकलकर सामने आयेगा तो एफआईआर अवश्य होगी।

उन्होंने कहा हिरासत में जिन आरोपितों को लिया गया है उनसे पूंछतांछ की जा रही है। एसपी सोमवंशी ने बताया कि राहुल विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर थाना दमोह देहात में अपराध क्रमांक 500/24 धारा 307, 302, 341, 34 ताहि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीं रवि विश्वकर्मा पुत्र रास गोपाल विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर दमोह देहात में अपराध क्रमांक 501/24 धारा 307, 302, 341, 34 लाठि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबध में पूंछने पर एसपी सोमवंशी ने बताया कि पूर्व में विवाद हुआ था। यही मुख्य वजह निकलकर सामने आया है जिसको लेकर दोनो पक्षों पर एफआईआर की गयी थी, लेकिन इसी बात को लेकर तनाव बना हुआ था और तिहरा हत्याकांड हो गया।

यह हुये गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक श्रृतकृति सोमवंशी ने बताया कि आरोपी राजाबाबू पिता लखन विश्वकर्मा, गोली विजय पुत्र नंद किशोर विश्वकर्मा एवं राजेन्द्र पुत्र रामलाल विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सजल पुत्र लखन लाल विश्वकर्मा फरार है जिसकी तलाश जारी है। उन्होने बताया कि 6 टीमे बनाकर आरोपितों की तलाश के लिये रवाना किया गया था।

Kolar News 26 June 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.