Advertisement
जबलपुर। शहर के गढ़ा थाना इलाके में बाइपास रोड पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक युवक की हत्या कर दी। दोस्त ने पत्थर से उसका सिर कुचल दिया और इसके बाद सड़क हादसा दिखाने के लिए उसके ऊपर बाइक पटक दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बुधवार को दोपहर आरोपित दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि घटना रात डेढ़ की है। मृतक की पहचान ग्राम पिंडारी निवासी 28 वर्षीय सनी सिंह लोधी के रूप में हुई है। वह पेशे से ट्रक ड्रायवर था। पुलिस ने बुधवार को दोपहर में उसके दोस्त पप्पू कोरी (48) को गढ़ा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। वह गढ़ा का ही रहने वाला है।
एसपी के मुताबिक, आरोपित पूप्पू ने पूछताछ में बताया कि सनी और उसने साथ में मजदूरी की थी। इसके ढाई हजार रुपये मिले थे। मजदूरी के रुपये आधे-आधे आपस में बांटना थे, लेकिन सनी ने सारे पैसे खर्च कर दिए थे। सनी मंगलवार शाम चार बजे गढ़ा आया था। उसने उससे पैसों को लेकर बात की। वह कहने लगा कि खर्च कर दिए हैं, नहीं दूंगा। उसने उसे पीटा। इसके बाद दोनों रात में रोड किनारे सैलून की दुकान के पास सो गए। देर रात आरोपी पप्पू ने सनी के सिर पर पत्थर पटका। पास में ही सनी की बाइक खड़ी थी, जिसे उसने सनी के ऊपर पटक दिया और भाग निकला। रात 2.30 बजे सूचना मिलने पर गढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में यही लगा कि सड़क हादसा हुआ है, लेकिन जब एफएसएल टीम ने जांच की तो युवक के सिर पर गहरा घाव मिला। इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |