Advertisement
नरसिंहपुर। जिले के सुआतला थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई। बताया गया कि पिकअप चालक ने गुटखा थूकने के लिए जैसे ही खिड़की से अपना सिर बाहर निकाला, उसी समय दूसरी दिशा से आ रहे ट्राले ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसका सिर और एक हाथ धड़ से अलग हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सुआतला थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि आकाश मकासरे (22) पुत्र प्रेमलाल निवासी ग्राम तलवारा डेम जिला बड़वानी मंगलवार को सुबह जबलपुर से सब्जी पहुंचाकर खरगोन की ओर पिकअप वाहन लेकर जा रहा था। इसी दौरान सुआतला थाना क्षेत्र में यह हादसा हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपित चालक व वाहन की तलाश की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि युवक का हाथ कटकर घटना स्थल से काफी दूरी पर जाकर गिरा। हाथ में रंगीन धागा बंधा हुआ था, जिसके चलते लोग किसी महिला का हाथ होने का कयास लगा रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें हादसे की जानकारी लगी तो ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को क्षेत्र में कटा हाथ पडे़ होने की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हाथ को अपने कब्जे में ले लिया है।
बताया गया है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित ट्राला चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है। पुलिस अब मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर ट्राले का पता लगाने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि हाईवे पर सड़क निर्माण का पेंच वर्क किया जा रहा था, जिसके कारण वन वे मार्ग कर दिया गया था और एक ही तरफ से वाहनों की आवाजाही हो रही थी, जिसके कारण गुटखा थूकने के दौरान पिकअप वाहन से चालक ने जैसे ही अपना सिर बाहर निकाला, वह ट्राले की चपेट में आया गया और उसकी गर्दन और हाथ शरीर से अलग हो गए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |