Advertisement
संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के पेड न्यूज मामले में घिरने के बाद शिवराज मंत्रिमंडल के दो और सदस्यों के खिलाफ चुनाव आयोग में जांच शुरू हो गई है। आयोग ने ऊर्जा मंत्री पारस जैन और स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी के भारत स्काउट्स गाइड्स से जुड़े पदों को लेकर सरकार से आधा दर्जन से ज्यादा बिंदुओं पर जानकारी तलब की है। आम आदमी पार्टी ने ऑफिस ऑफ प्रॉफिट (दोहरे लाभ के पद) को लेकर इन दोनों मंत्रियों के खिलाफ शिकायत की थी।
आयोग ने ऊर्जा मंत्री पारस जैन और स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी की शिकायतों पर राज्य शासन से भारत स्काउट गाइड की स्थापना की अधिसूचना सहित दोनों मंत्रियों की मुख्य आयुक्त और उपायुक्त की नियुक्तियों के आदेश की प्रति मांगी है।
साथ ही मुख्य आयुक्त और उपायुक्त की हैसियत से उन्हें मिलने वाले वेतन-भत्तों, सुविधाओं, सरकारी आवास, कार या परिवहन सुविधा के रिकॉर्ड भी मांगे हैं। जैन और जोशी जिन पदों पर हैं उसके कर्त्तव्य और अगर उन्हें इसके लिए ऑफिस उपलब्ध कराया गया है व स्टाफ दिया है तो उसके दस्तावेज भी सरकार से उपलब्ध कराने को कहा है। उधर, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी का कहना है कि हमें उपायुक्त के नाते कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है।
आप के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल के मुताबिक पिछले साल जुलाई 2017 में 116 विधायकों के कॉलेजों की जनभागीदार समिति में शामिल होने तथा भारत स्काउट्स गाइड्स में नियुक्तियों को लेकर शिकायत की थी। पार्टी ने दोहरे लाभ के पदों की शिकायत करते हुए दोनों मंत्रियों तथा 116 विधायकों को विधायक पद से बर्खास्त करने की मांग की थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |