Advertisement
भोपाल। भोपाल-ब्यावरा हाईवे पर शनिवार को एक स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक जाकर ट्रक से टकरा गई । घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जिनमें एक युवक और एक बच्ची शामिल है। वहीं, एक बच्चा और महिला को गंभीर चोट आई है। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक वेगेनर कार को भी स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। कार चालक की माताजी को भी सिर में चोट आई है। फिलहाल घायलों को एंबुलेंस से श्यामपुर के अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार यह मामला शनिवार सुबह 8:15 से 8:40 के बीच का है। एक बाइक ब्यावरा की ओर से भोपाल जा रही थी। बाइक में एक युवक, महिला और दो बच्चे बच्चे सवार थे। रास्ते में बैरागढ़ खुमान के पास एनएच 46 पर मीना ढाबा रामदेव जी मंदिर के पास स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर बैठे युवक, दो बच्चे और महिला साइड में चल रहे ट्रक में जा घुसे। इसमें युवक और पांच साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक बच्चा और महिला दूर जा गिरे। उन्हें गंभीर चोट आई है। बाइक चला रहे युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान राहुल जोगी (24) के रूप में हुई है। वह जोगीपुरा बरखेड़ी भोपाल का रहने वाला है। वहीं, बाइक सवार घायल महिला और बच्चे को श्यामपुर से भोपाल रेफर किया गया है।
दुर्घटना के बाद ग्रामीण मुकेश ,विशाल तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय यहां से गुजर रहे एक वेगेनर कार सवार घायलों की मदद के लिए रुके। कार सवार संजय कुमार डे वेगेनर कार से राजगढ़ से भोपाल में आर्मी हेड क्वार्टर जा रहे थे। स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने भागने की कोशिश में संजय कुमार की खड़ी कार में टक्कर मार दी। इसके बाद स्कॉर्पियो खाई में उतर गई। कार में बैठी संजय कुमार की माताजी वीना डे के सिर में चोट आई है। उनको और बाइक सवार दो घायलों को श्यामपुर अस्पताल ले जाया गया। ट्रक के नीचे आए बच्ची और युवक के शव को एंबुलेंस स्टाफ मौके पर ही छोड़ गया। दुर्घटना में स्कॉपियो सवार को भी हल्की चोट आई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |