Video

Advertisement


दवा व्यवसाई की हत्या करने वाले दो बदमाशों का शार्ट एनकाउंटर
datia, Short encounter, drug dealer

दतिया/भोपाल। मध्यप्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गुंडे-बदमाशों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में दतिया जिले की सेवड़ा पुलिस ने केमिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं दवा व्यवसायी घनश्याम अग्रवाल की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपितों का शार्ट एनकाउंटर कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

 

आरोपी दवा व्यापारी की हत्या के बाद रतनगढ़ के जंगल में छिप गये थे। पुलिस बुधवार को जब उनकी तलाश में जंगल में पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचाया। हत्याकांड में पुलिस तीन अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दतिया पुलिस ने 72 घंटे में ही जघन्य हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त अर्जित की है।

 

पुलिस ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नौ जून 2024 को आरोपी बंटी कुशवाह और उसके अन्य साथियों ने इंदरगढ़ जिला दतिया में केमिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल की लूटपाट की नीयत से हमला कर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देश पर आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष दल का गठन किया गया। आईजी सुशांत सक्सेना ने इस प्रकरण की व्यक्तिगत रूप से बारीकी से निगरानी की और एसपी वीरेंद्र मिश्रा आरोपियों का पता लगाकर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए स्वयं टीम के साथ दो दिनों तक इंदरगढ़ में उपस्थित रहे। गठित विशेष दल द्वारा इन्दरगढ़ कस्बे में कैमरे की फुटेज का अवलोकन किया गया। सायबर तकनीकी साक्ष्यों को एकत्रित कर आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की योजना बनाई।

 

पुलिस ने बुधवार को मुखबिर द्वारा प्राप्त आसूचना के आधार पर रतनगढ़ के जंगल में दबिश दी। पुलिस ने आरोपियों को आत्मसमर्पण करने को कहा। इस पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे और उसके नाबालिग साथी को पकड़ा। आरोपी के घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी के कब्जे से दो 315 बोर के कट्टे और 10 जिंदा राउंड के साथ खाली राउंड और एक बाइक बरामद की है। इस हत्याकांड में आरोपी ब्रजेश प्रजापति और दीपक कुशवाह ,नंदु उर्फ शमशेर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Kolar News 13 June 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.