Advertisement
कटनी। जबलपुर लोकायुक्त ने कटनी जनपद पंचायत लिपिक को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। लिपिक ने एक सचिव से एरियर की राशि के बदले रिश्वत की मांग की थी।
जानकारी अनुसार जबलपुर लोकायुक्त को शिकायत मिली थी। फरियादी ग्राम सचिव जितेंद्र सिंह बघेल ने लोकायुक्त को अपनी शिकायत में बताया था कि बड़वारा जनपद कार्यालय में पदस्थ लिपिक प्रभारी लेखपाल संजय चतुर्वेदी ने उससे एरियर्स दिलाने के नाम पर 6 हजार रुपए रिश्वत मांग की थी। जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने के बाद बुधवार की दोपहर लोकायुक्त की आठ सदस्यीय टीम ने लिपिक बाबू को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त की कार्रवाई से बड़वारा जनपद कार्यालय में हड़कंप मच गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |