Advertisement
शाजापुर। जिले के सुनेरा थाना अंतर्गत आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां स्पीड ब्रेकर पर धीमी गति से पार कर रहे पिकअप वाहन को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से पिकअप वाहन पलट गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हुए है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहीं इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
जानकारी अनुसार ग्राम पनवाड़ी के पास बने स्पीड ब्रेकर पर लोडिंग पिकअप वाहन स्लो किया तो पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। वाहन में सवार प्रभुलाल ने बताया हम सभी भैंस खरीदने के लिए ग्राम पचावदा से घौंसला हाट बाजार के लिए जा रहे थे, इसी बीच हादसा हो गया। वाहन में सवार हजारीलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया,यहां से घायलों को निजी अस्पताल में भी ले जाया गया। जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ तेजपाल सिंह जादौन ने बताया सड़क हादसे में घायल 8 लोगों को यहां लाया गया था, जिसमें से एक की मौत हो गई है और 7 घायलों में से 3 का उपचार यहां जारी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |