Advertisement
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन में दुधमुंहे बच्चे की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रेलवे स्टेशन पर अपने माता-पिता के साथ सफर कर रहे ढाई माह के बच्चे की एक अनजान व्यक्ति ने पीटकर हत्या कर दी। बच्चे के माता-पिता दिल्ली से मजदूरी कर लौट रहे थे। बच्चे के पिता का आरोप है कि उसने जीआपी से मदद मांगी लेकिन उसे डांट कर भगा दिया गया। फिलहाल पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाल रही है। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बच्चे के पिता लेखराम आदिवासी ने बताया, मैं परिवार के साथ गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली से अपने घर मडियादो आ रहा था। तभी दमोह में उसके ढाई माह के बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। शनिवार सुबह दंपत्ति बच्चे के साथ दमोह स्टेशन पर उतर गए। स्टेशन पर मासूम की मां उसे पानी पिला रही थी। पिता फोन पर भाई से बात कर रहा था। इसी दौरान काला कुर्ता और केसरिया धोती पहने एक व्यक्ति वहां पहुंच गया। मां-पिता कुछ समझ पाते इससे पहले ही उसने मासूम को पीटना शुरू कर दिया। मां हड़बड़ाहट में उठी और बच्चे को बचाने लगी। आरोपी उससे भी मारपीट करने लगा। पति बचाने पहुंचा तो उसे पीटकर आरोपी ने दौड़ा लगा दी। ये पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। दंपती ने बेटे को देखा तो वह कोई हलचल नहीं कर रहा था। बच्चे के पिता ने लेखराम ने जीआरपी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, प्लेटफॉर्म पर मौजूद पुलिस वालों से मदद की गुहार लगाई। उन्होंने गालियां दीं और कहने लगे तेरा बच्चा मर गया है, इसे घर ले जा। फिर मैंने 100 नंबर डायल किया। वे आए तो उन्होंने इन्क्वायरी की।
वहीं इस पूरे मामले पर जीआरपी चौकी प्रभारी एएसआई महेश कोरी ने बताया कि सुबह गोंडवाना एक्सप्रेस से लेखराम आदिवासी (21) अपनी पत्नी और ढाई महीने के बच्चे के साथ उतरे थे। मेन गेट पर उसे पानी पिला रहे थे। बच्चा पहले से बीमार था। एक व्यक्ति ने आकर हाथापाई की, जिससे बच्चे की मौत हो गई। आरोपी की तलाश की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |