Advertisement
पन्ना। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला पन्ना जिले से सामने आया है। जहां तेज रफ्तार पिकअप और कार में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार घटना पन्ना-कटनी मार्ग के बराछ मोड़ की है। यहां बुधवार सुबह मुर्गी से लोड पिकअप और कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद पिकअप पलट गई। इस हादसे में कार सवार एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं अन्य लोग कार में अंदर फंस गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी घायलों का ईलाज जारी है। पुलिस ने मृतिका का शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |