Advertisement
उज्जैन। शहर के नाना खेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार 11 लोग घायल हुए हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के श्रद्धालु ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के बाद उज्जैन लौट रहे थे, तभी रात करीब 2.30 बजे उज्जैन के पास नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में महामृत्युंजय द्वार चौराहे पर यह हादसा हो गया। हादसे में अंसारी मार्ग, दरियाई गंज (दिल्ली) निवासी पूनम चौधरी (35), रूपेश चौधरी (45), राजिव गुप्ता (45), सुनीता गुप्ता (40), कनक (10), अन्वीक्षा (8), कबीर (8), लव प्रीत (20), निष्ठा (10), मोहित (20) और ड्राइवर आशीष (29) घायल हो गए। सभी को उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार, घायल पूनम पत्नी रूपेश चौधरी की हालत गंभीर है, जबकि अन्य घायलों की स्थिति सामान्य है।
नानखेड़ा थाना प्रभारी विक्रम पटेल ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले श्रद्धालु रविवार को महाकाल मंदिर दर्शन कर बम बम भोला ट्रैवल्स से टैक्सी किराए से लेकर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने गए थे। देर रात ओंकारेश्वर से दर्शन करने के बाद सभी वापस उज्जैन लौटे थे। होटल पहुंचने से महज दो किमी पहले हादसा हो गया। सम्भवतः ड्राइवर को नींद की झपकी आने के चलते हादसा हुआ है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |