Advertisement
भोपाल। राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के भेजा। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस टक्कर मारने वाली कार की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार शनिवार की रात रेहान (25) अपने दोस्त अली के साथ बुलेट से अहाता रुस्तम खां की तरफ जा रहा था। बुलेट अशोका लेक व्यू होटल के सामने पहुंची ही थी कि होटल की तरफ से कमला पार्क की तरफ जा रही तेज रफ्तार सफेद रंग की स्विफ्ट कार ने बुलेट को सामने से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार रेहान की मौके पर ही मौत हो गई। रेलान होटल नूर-उस-सबाह में काम करता था और बुधवारा में रहता था। घायल अली नाम का युवक रेहान का दोस्त था और इस्लामपुरा का रहने वाला है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रतिघंटे रही होगी। युवकों की बुलेट को टक्कर मारने के बाद चालक ने कार की रफ्तार तक कम नहीं की और तेज गति से कार को भगाते हुए कमला पार्क की तरफ चला गया। जब तक पुलिस को सूचना दी गई, कार बहुत आगे निकल चुकी थी। पुलिस ने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, लेकिन कार का नंबर स्पष्ट नहीं होने के कारण उसकी तलाश में परेशानी हो रही है। पुलिस की टीमें कार की तलाश में जुटी हैं। वहीं घायल का इलाज चल रहा है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |