Advertisement
उज्जैन। शहर के नीलगंगा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक ने चिंतामण बायपास शांति पैलेस के पीछे स्थित पुल से शिप्रा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तैराकों की मदद से नदी से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया।
नीलगंगा पुलिस ने बताया कि विश्वास (30) पुत्र भगवानदास मलानी निवासी तिरुपति प्लेटिनम मंगलवार सुबह शांति पैलेस के पीछे चिंतामण बायपास ब्रिज पर पहुंचा और यहां से उसने शिप्रा नदी में छलांग लगा दी। लोगों ने युवक को नदी में कूदते देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी। बताया गया है कि विश्वास ने आत्महत्या के पूर्व सुसाइड नोट लिखा था जिसमें तीन पुलिसकर्मियों द्वारा प्रताडि़त किये जाने का उल्लेख है। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया है।
पहले मैसेज कर सूचना दी थी
विश्वास के परिजनों ने बताया कि वह सुबह अपने भाई को छोडऩे गया था और करीब 8.30 बजे उसने परिजन को मोबाइल पर मैसेज किया था कि मैं नदी में डूबने जा रहा हूं। इस पर विश्वास के परिजनों ने नीलगंगा थाने पर सूचना दी और स्वयं भी पहुंचे थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई एक््शन नहीं लिया और दो घंटे बाद उसकी मृत्यु की सूचना मिली।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |