Advertisement
नर्मदापुरम। जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नाहरकोला में बकरी चोरी के आरोप में एक युवक को पेड़ से लटका कर पीटने का मामला सामने आया है। रविवार को पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक बकरी चोर युवक को पकड़ा गया है। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाना लेकर आए। इसके बाद युवक के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। वहीं वायरल वीडियो को लेकर कोई शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुंची है। शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव का कहना है कि जो वीडियो सामने आया है। उसकी जांच की जा रही है। युवक का नाम राजकुमार बताया जा रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |