Advertisement
टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले में दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह उसका शव घर से 200 मीटर दूर पेड़ पर लटका मिला। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पंचनामा बनाकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए ले गई।
जानकारी अनुसार मूरत यादव (26) निवासी पिपरा बिलारी को खरगापुर पुलिस ने 19 मई को दुष्कर्म के आरोप में हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान आरोपित मूरत पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने तीन हेड कॉन्स्टेबलों को लाइन अटैच कर दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि मूरत के थाने से फरार होने के बाद से पुलिस उसके परिजन से पूछताछ कर रही थी। लगातार परिवारवालों को थाने बुलाया जा रहा था। परिजन पुलिस के रवैया से परेशान थे। टीकमगढ़ एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |