Advertisement
छिंदवाड़ा। शहर के एसएएफ आठवीं बटालियन, विशेष सशस्त्र बल में पदस्थ प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक की रहस्यमय मौत हो गई। बताया गया है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने शनिवार की रात साथ में बैठकर शराब पी थी। इसके बाद दोनों को खून की उल्टियां होने पर परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, प्रधान आरक्षक धनीराम उइके (55) और आरक्षक प्रेम लाल ककोडिया (50 ) ने शनिवार की रात में आठवीं बटालियन के क्वार्टर में बैठकर बीयर पी थी। जिसके बाद अचानक दोनों को खून की उल्टियां होने लगी। तत्काल उन्हें निजी अस्पताल लाया गया, जहां प्रधान आरक्षक धनीराम उइके की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आरक्षक प्रेम लाल ककोडिया ने रविवार सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि बीयर की केन एवं गिलास से सल्फाज की बदबू आ रही है, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस इस मामले की इस पहलू से जांच कर रही है कि या तो दोनों ने सल्फाज मिलाकर आत्महत्या की है या किसी ने बीयर में सल्फाज मिलाया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |