Advertisement
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोकायुक्त की टीम आए दिन भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई कर रही है लेकिन भ्रष्टाचारी बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले का है। यहां लोकायुक्त टीम ने पटवारी को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथाें गिरफ्तार किया है। आरोपित पटवारी द्वारा फरियादी से जमीन की पावती बनवाने के एवज में रिश्वत की राशि मांगी गई थी। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी अनुसार जबलपुर लोकायुक्त को फरियादी गुलफाम अंसारी ने लिखित शिकायत की थी। अपनी शिकायत में उसने बताया कि उसकी बहन के नाम से चिकली कला में 9 हजार फीट जमीन खरीदी थी। जिसकी पावती बनवाना था, इसके एवज में पटवारी कमल गढेवाल द्वारा 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। फरियादी के मुताबिक पटवारी ने दस हजार की घूस मांगी, लेकिन पूरे पैसे नहीं होने के कारण सात हजार रुपए देना तय हुआ था, जबकि तीन हजार बाद में देने की बात हुई थी। लोकायुक्त ने मामले की जांच उपरांत आरोपों को सही पाया और पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। योजना अनुसार बुधवार को फरियादी रिश्वत के सात हजार रुपये लेकर परासिया तहसील परिसर में पटवारी के पास पहुंचा। यहां जैसे ही पटवारी ने रिश्वत के पैसे लिए लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। रिश्वत लेने के बाद पटवारी का हाथ धुलवाया गया। जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया। आरोपी के कब्जे से कैश जब्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |