Video

Advertisement


केजरीवाल को "2 जून की रोटी" जेल में ही होगी नसीब : शिवराज
bhopal, Kejriwal , Shivraj Singh Chouhan

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। काली कमाई के अंबार से अपने घर भर रखे हैं। कांग्रेस सरकार में घोटालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी, लेकिन 2014 के बाद मोदी जी ने कह दिया न खाऊंगा ना खाने दूंगा। इसलिए सारे भ्रष्टाचारियों ने गठबंधन बना लिया है। ये कोई विचारों का नहीं, बल्कि मजबूरी का गठबंधन है। जितने भी भ्रष्टाचारी हैं उन्हें जेल नहीं भेजें तो क्या भारत रत्न दें। केजरीवाल एक जून तक बेल पर हैं, भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए हैं, यह निश्चित है कि उन्हें दो जून की रोटी जेल में ही नसीब होगी।

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार देर शाम दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधुड़ी व उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी योगेन्द्र चंदोलिया के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि जब-जब धर्म की हानि होगी, अधर्म बढ़ेगा पाप, अन्याय, अत्याचार, अनाचार बढ़ेगा, तब-तब धर्म की रक्षा के लिए अधर्म के नाश के लिए सज्जनों के उद्धार और दुष्टों के संहार के लिए मैं बार-बार इस धरती पर आऊंगा। आज मैं भाजपा कार्यकर्ता के नाते नहीं बल्कि भारत के नागरिक के नाते कहता हूँ कि धर्म की रक्षा, सज्जनों के उद्धार और दुष्टों के संहार के लिए नरेन्द्र मोदी को भगवान ने ही यहां भेजा है।

राहुल गांधी को सौंपा नहीं थोपा गया

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैडम सोनिया गांधी कह रही हैं कि, मैंने राहुल को आपको सौंप दिया है। राहुल गांधी कोई दो-तीन साल के बच्चें है जो आप सौंपकर जा रही हैं। 55 साल के हैं राहुल बाबा, उनको सौंपा नहीं, थोपा है। जब से राहुल गांधी को कांग्रेस पर थोपा गया, 50 से ज्यादा चुनाव हार गए, राहुल गांधी को पहले अमेठी पर थोपा तो अमेठी हार गए। फिर यात्राओं को थोपा तो जहां-जहां से यात्रा गुजरी कांग्रेस वहां-वहां से हार गई और अब रायबरेली पर थोप दिया गया है। ये लोग कभी देश और जनता का भला नहीं कर सकते हैं। कांग्रेस को आम जनता के सुख-दुख से कोई लेना-देना नहीं है। ये लोग देश नहीं चला सकते हैं। ये देश केवल प्रधानमंत्री मोदी ही चलाएंगे।

घोटालों की चाबी पीए बिभव के पास

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि केजरीवाल ने कितनों को ठगा, अन्ना हजारे, कुमार विश्वास, शाजिया इल्मी, आशुतोष, इतने लोगों को ठिकाने लगाना केवल संयोग नहीं है। अब अपने पीए के लिए लड़ रहे हैं। सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया के लिए कभी केजरीवाल सड़कों पर नहीं आए, प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन पीए बिभव के लिए सड़कों पर उतर आए। बहन स्वाति मालीवाल का सीएम हाउस में अपमान किया। उनके लिए अब तक एक शब्द नहीं कहा और पीए के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। क्या घोटाले की चाबी बिभव के पास है। ईमानदारी का चोला पहनकर निकले केजरीवाल, लेकिन अब तो वॉलीबॉल बन गए हैं, भ्रष्टाचार की वाल बने गए हैं।

 

पीओके हमारा है और हम उसे लेकर रहेंगे

उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जनसंघ का प्रारंभ किया। अटल जी और आडवाणी जी की जोड़ी ने काम को और आगे बढ़ाया और आज नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा इस काम को पूरा करेंगे। एक देश में दो निशान, दो प्रधान, दो विधान नहीं चलेंगे, लेकिन जो डॉ मुखर्जी ने कहा था वो मोदी के नेतृत्व में हो गया। कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त हो गया, लेकिन एक काम अब भी बाकी है। जब हमारी सेना पाकिस्तान के खिलाफ लड़ रही थी तो पंडित जवाहर लाल नेहरू ने युद्ध विराम कर दिया। डॉ अंबेडकर ने मना किया था। अगर 3 दिन और युद्ध विराम नहीं होता तो आज पूरा का पूरा कश्मीर हमारा होता। अब केवल पीओके वापस लेना बाकी है और वो हम लेकर रहेंगे।

Kolar News 22 May 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.