Advertisement
रीवा। जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र से मंगलवार को दो बदमाशों के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपित महिला की चेन छीनकर भाग रहे थे। गांव वालों ने उन्हें पकड़ लिया। पहले उनके पैर बांधे फिर सड़क पर घसीटा। चेहरे पर लात-घूंसे और लाठी मारी। इस दौरान उनकी जमकर पिटाई की गई।
मामला ग्राम बहुरीबांध का है। यहां के कुछ युवकों ने दो बाइक सवार युवकों को गांव पकड़ लिया. फिर उन्हें तालिबानी सजा देने लगे। गांव के युवकों द्वारा बाइक सवार युवकों की ऐसी पिटाई की गई, जिसे देखकर रूह कांप जाए। ग्रामीण युवकों ने एक युवक के पैरों को गमछे से बांधा, फिर उसे सड़क पर घसीटा और मुंह पर जमकर लात मारी, वहीं दूसरे यूवक का सिर ही फोड़ दिया। बाइक सवार युवकों को पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
दरअसल, गांव में हो रही चोरी और लूटपाट की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। एक सप्ताह पूर्व दो बाइक सवार युवक बहुरीबांध गांव पहुंचे थे। इसी दौरान गांव के युवकों ने उन्हें पकड़ लिया। उन्हें शक था कि गांव में हो रही चोरी और लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले यही बाइक सवार युवक हैं। गांव के लड़कों ने बाइक सावर दोनों युवकों को पहले तो बंधक बनाया फिर उन्हें तालिबानी सजा दी।
गांव के युवकों ने एक युवक के पैरों में गमछा बांधा फिर उसे सड़क पर घसीटा। इसके बाद युवकों ने उसके मुंह पर लातें मारी, फिर डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई की। वहीं, दूसरे युवक को लड़कों ने बेरहमी पीटा और उसका सिर तक फोड़ दिया। मारपीट की घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान चोरी के शक में पकड़े गए युवकों की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने मारपीट के बाद दोनों युवकों को पुलिस को सौंप दिया था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |