Advertisement
विदिशा। शहर में उदय नगर कालोनी के समीप रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह एक युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग के चलते खुदकुशी का लग रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह पुलिस को उदय नगर कालोनी के समीप रेलवे ट्रैक पर युवक- युवती का शव मिलने की सूचना मिली।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नेे जांच शुरू की। कोतवाली थाने के आरक्षक आकाश सिंह राणा ने बताया कि मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय उज्जवल केवट और युवती 20 वर्षीय विनीता केवट के रूप में हुई है। दोनों निवाड़ी जिले के रहने वाले थे और विदिशा में किराए के मकान में रहकर एक मार्केटिंग कंपनी में जाब करते थे। पुलिस के मुताबिक शुरूआती जांच में यह लग रहा है कि सोमवार देर रात दोनों ने ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी की है। हालांकि पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे हैं। मर्ग कायमी के बाद पुलिस ने मामले को विवेचना में ले लिया है। मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। उनके स्वजनों को सूचना दे दी गई है। इधर कंपनी के सुपरवाइजर भूपेंद्र अहिरवार ने बताया है कि उनकी कंपनी में युवक डेढ़ साल पहले और युवती 8 माह पहले ही जॉब करने आई थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |